बाबर का बाहर होना हमारे लिये बहुत बड़ा झटका : वकार

बाबर का बाहर होना हमारे लिये बहुत बड़ा झटका : वकार

बाबर का बाहर होना हमारे लिये बहुत बड़ा झटका : वकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 13, 2020 12:59 pm IST

कराची, 13 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने रविवार को कहा कि शीर्ष बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से बाहर होना उनकी टीम के लिये करारा झटका है।

बाबर चोटिल होने के कारण तीन मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे और वकार ने कहा कि इससे पाकिस्तान की जीत की संभावना पर प्रभाव पड़ेगा।

वकार ने न्यूजीलैंड से पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर अभी किसी भी प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। इसलिए हमारे लिये यह करारा झटका है। अन्य टीमें उससे खौफ खाती हैं। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह श्रृंखला शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हो गये। लेकिन यह खेल का हिस्सा है और अब अन्य के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में