बीएआई चयन ट्रायल: समीर चोट के कारण हटे |

बीएआई चयन ट्रायल: समीर चोट के कारण हटे

बीएआई चयन ट्रायल: समीर चोट के कारण हटे

बीएआई चयन ट्रायल: समीर चोट के कारण हटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: April 18, 2022 8:55 pm IST

शिलांग, 18 अप्रैल (भाषा) दुनिया के पूर्व नंबर 11 खिलाड़ी समीर वर्मा पीठ में चोट के कारण सोमवार को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चयन ट्रायल के चौथे दिन प्रतियोगिता से हट गए जबकि किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत पुरुष एकल में शीर्ष स्थान हासिल करने की दौड़ में बने हुए हैं।

महिला एकल में आकर्षी कश्यप और अष्मिता चालिहा ने इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव हॉल में पहले से चौथे स्थान की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर बढ़त बना ली है।

राष्ट्रीय ट्रायल का आयोजन आगामी थॉमस एवं उबेर कप (आठ से 15 मई, बैंकॉक), राष्ट्रमंडल खेल (28 जुलाई से आठ अगस्त, बर्मिंघम) और एशियाई खेलों (10 से 25 सितंबर, हांगझोउ) की टीम के चयन के लिए हो रहे हैं।

ओडिशा ओपन चैंपियन किरण ने रवि को 21-9 21-15 से हराया जबकि प्रियांशु को समीर के खिलाफ वाकओवर मिला।

बीएआई पहले ही लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत को सीधे प्रवेश दे चुका हैं क्योंकि ये विश्व रैंकिंग में शीर्ष 15 में शामिल हैं।

ट्रायल के जरिए एशियाई खेलों और थॉमस कप के लिए सिर्फ एक पुरुष एकल खिलाड़ी चुना जाना है।

महिला वर्ग में आकर्षी ने अदिति भट को 21-15 21-13 से हराया जबकि अष्मिता ने उन्नति हुड्डा को 21-13 21-16 से शिकस्त दी।

महिला एकल में ट्रायल की विजेता राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में दूसरी खिलाड़ी होगी। उबेर कप और एशियाई खेलों के लिए तीन स्थान दांव पर लगे हैं। महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी होने के कारण टीम में सीधे प्रवेश दिया गया है।

महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी तथा आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं।

सिक्की और अश्विनी ने सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को 21-15 21-15 से हराकर चरण दो ए में तीसरी जीत दर्ज की जबकि त्रीशा और गायत्री ने महरीन रिजा और शैलजा शुक्ला को 16-21 21-18 26-24 से हराकर चरण दो बी में जीत की हैट्रिक पूरी की।

तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा ने चरण दो बी जबकि सिमरन और रितिका ने चरण दो ए में दूसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों जोड़ियों के आलवा दोनों ग्रुप के विजेता पहले से चौथे स्थान के लिए भिड़ेंगे।

ट्रायल की विजेता जोड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में जगह मिलेगी जबकि एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए तीन जोड़ियां चुनी जाएंगी।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को सातवीं विश्व रैंकिंग के कारण पुरुष युगल टीम में पहले ही जगह मिल चुकी है। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सिर्फ एक जोड़ी और चुनी जाएगी जबकि एशियाई खेलों और थॉमस कप के लिए दो जोड़ियों का चयन होगा।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला तथा इशान भटनागर और के साई प्रतीक पुरुष युगल में क्रमश: चरण दो ए और चरण दो बी ग्रुप के विजेता रहे।

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा कृष्णा प्रसारण जी और विषणुवर्धन गौड़ पी ने अपने अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया। ये चार जोड़ियां अब पहले से चौथे स्थान के लिए भिड़ेंगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

लेखक के बारे में