बाला देवी, मनीषा कल्याण को एआईएफएफ सालाना पुरस्कार

बाला देवी, मनीषा कल्याण को एआईएफएफ सालाना पुरस्कार

बाला देवी, मनीषा कल्याण को एआईएफएफ सालाना पुरस्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 20, 2021 10:07 am IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई ( भाषा ) भारतीय टीम की फॉरवर्ड बाला देवी को एआईएफएफ की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया जबकि मनीषा को 2020 . 21 सत्र की उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला ।

बाला देवी को 2014 और 2015 में भी यह पुरस्कार मिल चुका है । स्कॉटलैंड में रेंजर्स एफसी के लिये खेलने वाली बाला यूरोप में पेशेवर अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर है ।

पूर्व अंडर 17 और अंडर 19 खिलाड़ी मनीषा को 2019 . 20 महिला लीग में भी सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था ।

 ⁠

दोनों का चयन मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने एआईएफएफ अंतरिम तकनीकी निदेशक सावियो मेडेइरा के साथ मिलकर किया है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में