बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीती

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीती

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

ढाका, 22 जनवरी ( एपी ) अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आफ स्पिनर मेहदी हसन के चार विकेट के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 की विजयी बढत बना ली।

बांग्लादेश ने पहला मैच छह विकेट से जीता था ।

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 . 4 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई । जवाब में कप्तान तामिम इकबाल के 50 रन की मदद से बांग्लदेश ने 33 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया ।

वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की श्रृंखला की यह लगातार तीसरी और अब तक की पांचवीं जीत है । तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने दो दो विकेट लिये ।

वेस्टइंडीज के लिये रोवमैन पॉवेल ने 66 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाये ।

मुस्ताफिजूर ने सुनील अंबरीश ( छह ) का विकेट लिया जबकि मेहदी ने जोर्न ओटले को 24 के स्कोर पर आउट किया । उन्होंने इसी ओवर में जोशुआ डा सिल्वा को पवेलियन भेजा ।

हसन महमूद ने एन बोनेर (20) को आउट किया । इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 71 रन हो गया ।

मुस्ताफिजूर ने दूसरे स्पैल में जोसेफ को पवेलियन भेजा । पॉवेल ने आखिरी विकेट के लिये अकील हुसैन के साथ 28 रन जोड़े ।

बांग्लादेश के लिये तामिम ने 76 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये । शाकिब 43 रन बनाकर नाबाद रहे ।

तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता