सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 10:09 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 10:09 PM IST

बेंगलुरु, 18 मई (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शनिवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पारी :

विराट कोहली का डेरिल मिचेल बो सैंटनर 47

फाफ डुप्लेसी रन आउट 54

रजत पाटीदार का डेरिल मिचेल बो ठाकुर 41

कैमरन ग्रीन नाबाद 38

दिनेश कार्तिक का धोनी बो देशपांडे 14

ग्लेन मैक्सवेल का धोनी बो ठाकुर 16

महिपाल लोमरोर नाबाद 00

अतिरिक्त : 08

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन

विकेट पतन : 1-78, 2-113, 3-184, 4-201, 5-218

गेंदबाजी :

तुषार देशपांडे 4-0-49-1

शार्दुल ठाकुर 4-0-61-2

महीश तीक्ष्णा 4-0-25-0

मिचेल सैंटनर 4-0-23-1

रविंद्र जडेजा 3-0-40-0

सिमरजीत सिंह 1-0-19-0

जारी भाषा

नमिता

नमिता