Vijay Mallya on RCB: आरसीबी के प्लेऑफ में पहुँचने से गदगद हुए विजय माल्या.. लिखा, ‘खराब शुरुआत के बाद मिली यादगार जीत की बधाई’

दूसरी पारी में सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद पर डक पर आउट हो गए। डेरिल मिचेल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 11:45 AM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 11:45 AM IST

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिकेट के पूर्व फ्रेंचाइजी विजय माल्या ने बीती रात सीएसके के खिलाफ मिली शानदार जीत ट्वीट करते हुए आरसीबी को बधाई दी हैं। (Vijay Mallya congratulated on RCB’s victory) अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर माल्या ने लिखा, “शीर्ष चार में क्वालीफाई करने और आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को हार्दिक बधाई। महान दृढ़ संकल्प और कौशल ने निराशाजनक शुरुआत के बाद जीत की गति पैदा की है। ट्रॉफी की ओर आगे और ऊपर।”

Train Accident In Raipur : रायपुर और उरकुरा के बीच हादसे का शिकार हुई शालीमार एक्सप्रेस, यात्रियों को आई गंभीर चोट

RCB vs CSK Match Full Highlight

हासिल की शानदार जीत

गौरतलब हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। सीएसके को जीत के लिए 219 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए और RCB को 27 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली और सीएसके का सपना टूट गया।

पहली पारी में फाफ डुप्लेसिस ने 39 गेंद पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 41 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 17 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने 6 गेंद पर 14 रन बनाए। (Vijay Mallya congratulated on RCB’s victory) चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए।

Almas Salim Resigns from Congress : एमपी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

indian premier league play offs

दूसरी पारी में सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद पर डक पर आउट हो गए। डेरिल मिचेल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रचिन के साथ 66 रन की साझेदारी की। रचिन ने इस मैच में अपना अर्धशतक 31 गेंदों पर पूरा किया। रचिन रवींद्र ने इस मैच में 61 रन की शानदार पारी खेली और रन आउट हो गए। शिवम दुबे इस मैच में 7 रन पर आउट हुए। धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। जडेजा इस मैच में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी की तरफ से यश दयाल ने दो जबकि मैक्सवेल, सिराज, फर्ग्यूसन और ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें