बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द
Modified Date: September 21, 2023 / 09:39 pm IST
Published Date: September 21, 2023 9:39 pm IST

मीरपुर (बांग्लादेश), 21 सितंबर (एपी) बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला का गुरुवार को पहला मैच तेज बारिश के कारण रद्द हो गया।

मैच शुरु होने में एक घंटे के विलंब के बाद इसे 42-42 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 33.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 136 रन बना लिये थे। लेकिन फिर बारिश आ गयी और मैच रद्द कर दिया गया।

अब दूसरा मैच शनिवार को खेला जोयगा।

 ⁠

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 58 और हेनरी निकोल्स ने 44 रन बनाये।

बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 27 रन देकर तीन विकेट और बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाये।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में