बार्सिलोना और रायो वालेकानो ने गोलरहित ड्रा खेला

बार्सिलोना और रायो वालेकानो ने गोलरहित ड्रा खेला

बार्सिलोना और रायो वालेकानो ने गोलरहित ड्रा खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 14, 2022 10:43 am IST

बार्सिलोना, 14 अगस्त (एपी) ‘नये लुक’ में उतरी बार्सिलोना की टीम को शनिवार को स्पेनिश लीग के शुरूआती मैच में रायो वालेकानो से गोलरहित ड्रा के कारण अंक बांटने पड़े।

बार्सिलोना के प्रशंसकों को सत्र की शुरूआत ड्रा करने से काफी निराशा हुई जिसमें रायो वालेकानो ने अच्छी चुनौती पेश की जिससे रोबर्ट लेवांडोवस्की पदार्पण में गोल करने में नाकाम रहे।

वहीं मैच के अंतिम मिनट में बार्सिलोना के सर्गियो बुस्केट्स को रेड कार्ड दिखा दिया गया जिससे वह रियाल सोसीडाड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पायेंगे।

 ⁠

अन्य मैचों में विलारियाल ने एलेक्स बाएना के दो गोल की मदद से वालाडोलिड पर 3-0 से जीत हासिल की।

लीग शुक्रवार को ओसासुना और सेविला के बीच मैच से शुरू हुई थी। इसमें ओसासुना ने सेविला को 2-1 से हराया।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में