वाल्लाडोलिड को हराकर बार्सीलोना स्पेनिश लीग खिताब की दौड़ में

वाल्लाडोलिड को हराकर बार्सीलोना स्पेनिश लीग खिताब की दौड़ में

वाल्लाडोलिड को हराकर बार्सीलोना स्पेनिश लीग खिताब की दौड़ में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: April 6, 2021 5:43 am IST

मैड्रिड, छह अप्रैल ( एपी ) आखिरी मिनटों में उस्मान डेंबेले के गोल की मदद से बार्सीलोना ने दस खिलाड़ियों पर सिमटी वाल्लाडोलिड को 1 . 0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल खिताब की दौड़ में खुद को बनाये रखा है।

डेंबेले ने 90वें मिनट में गोल दागा । अब बार्सीलोना शीर्ष पर काबिल एटलेटिको मैड्रिड से एक ही अंक पीछे है ।

एटलेटिको को रविवार को सेविला ने 1 . 0 से हराया । कुछ सप्ताह पहले एटलेटिको को बार्सीलोना पर दस अंक की बढत हासिल थी लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसका प्रदर्शन आशातीत नहीं रहा है ।

 ⁠

रीयाल मैड्रिड तीसरे स्थान पर है जो एटलेटिको से तीन अंक पीछे है। अभी टूर्नामेंट के नौ दौर बाकी है ।

बार्सीलोना का सामना अब रीयाल मैड्रिड से होगा जबकि एटलेटिको की टक्कर ऐबार से होगी ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में