क्रिकेट के मैदान में आया भूचाल, इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ ठोके दोहरा शतक, देखें वीडियो

क्रिकेट के मैदान में आया भूचाल, इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ ठोके दोहरा शतक, देखें वीडियो Batsman Alister Orr aka Ali scored a double century

क्रिकेट के मैदान में आया भूचाल, इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ ठोके दोहरा शतक, देखें वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: August 21, 2022 8:17 pm IST

नई दिल्ली। Royal London One-Day Cup 2022:  एशिया कप का रोमांच शुरू होने वाला है। इससे पहले ही क्रिकेट के मैदान में एक बल्लेबाज ने गदर मचाया है और 161 गेंद में 11 छक्के और 18 चौके की मदद से 206 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं अपने इस खेल से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ेंः  गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा

Royal London One-Day Cup 2022:  दरअसल हम बात कर रहे हैं रॉयल वनडे कप की। शुक्रवार को ससेक्स और समरसेट के बीच हुए मैच में गजब की बल्लेबाजी देखने को मिली। 21 साल के बल्लेबाज एलिस्टर ओर्र उर्फ अली ने अपनी तूफानी पारी से सभी को चौंका दिया। धमाकेदार बल्लेबाजी से ससेक्स की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 397 रन बनाए। वहीं कप्तान पुजारा ने लगातार 2 शतक लगाने के बाद समरसेट के खिलाफ मैच में 66 रन की पारी खेली. बता दें कि यह मैच ससेक्स की टीम 201 रन से जीतने में सफल रही थी।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Royal London One-Day Cup 2022:  बता दे अली ओर्र लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 साल और 292 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था।

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में