लोकोमोटिव को हराकर ग्रुप में शीर्ष रहा बायर्न म्युनिख

लोकोमोटिव को हराकर ग्रुप में शीर्ष रहा बायर्न म्युनिख

लोकोमोटिव को हराकर ग्रुप में शीर्ष रहा बायर्न म्युनिख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 10, 2020 6:07 am IST

म्युनिख, 10 दिसंबर ( एपी ) गत चैम्पियन बायर्न म्युनिख ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के आखिरी लीग मैच में लोकोमोटिव मॉस्को को 2 . 0 से हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा ।

बायर्न के लिये निकलस सुले और एरिक मैक्जिम ने गोल दागे । टीम ग्रुप ए में 16 अंक लेकर शीर्ष पर रही । दूसरे स्थान पर एटलेटिको मैड्रिड है जिसने साल्सबर्ग को 2 . 0 से हराया। उसके बायर्न से सात अंक कम है ।

साल्सबर्ग के लिये यह करो या मरो का मैच था लेकिन इसमें मिली हार के बाद वह तीसरे स्थान पर रही और उसे यूरोपा लीग के लिये क्वालीफिकेशन से ही संतोष करना पड़ेगा ।

 ⁠

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में