दबंग दिल्ली को हराकर शीर्ष आठ में जगह पक्की की बेंगलुरु बुल्स ने
दबंग दिल्ली को हराकर शीर्ष आठ में जगह पक्की की बेंगलुरु बुल्स ने
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु बुल्स ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए शनिवार को यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ 33-23 की जीत के साथ शीर्ष आठ में अपनी जगह पक्की कर ली।
अलीरेजा मिर्ज़ायन ने एक और सुपर 10 हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान सत्र में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रेड अंक भी दर्ज किए।
बुल्स के डिफेंडरों ने भी अपनी भूमिका निभाई। संजय ने चार टैकल और योगेश तथा दीपक ने तीन-तीन टैकल किए। इस जीत से बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
इस बीच, मोहित देसवाल दबंग दिल्ली के लिए सात टच प्वाइंट और चार टैकल प्वाइंट के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



