भांबरी आकलैंड में क्वार्टर फाइनल में, बालाजी एडीलेड इंटरनेशनल से बाहर

भांबरी आकलैंड में क्वार्टर फाइनल में, बालाजी एडीलेड इंटरनेशनल से बाहर

भांबरी आकलैंड में क्वार्टर फाइनल में, बालाजी एडीलेड इंटरनेशनल से बाहर
Modified Date: January 8, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: January 8, 2025 3:30 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) एटीपी टूर पर भारत के लिये बुधवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जिसमें युकी भांबरी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेत्ती की जोड़ी आकलैंड में एएसबी क्लासिक क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि एन श्रीराम बालाजी अपने जोड़ीदार मिगुल रेयेस वारेला के साथ एडीलेड इंटरनेशनल के प्री क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए ।

भांबरी और ओलिवेत्ती ने सैंडर एरेंड्स और ल्यूक जॉनसन को 6 . 4, 6 . 4 से हराया । अब उनका सामना जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल और अजीत राय और किरणपाल पन्नू के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार को हैरी हेलियोवारा और हेनरी पाटेन की जोड़ी ने 6 . 3, 3 . 6, 13 . 11 से मात दी ।

 ⁠

बालाजी टोगो के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में