भांबरी की हार से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्तम

भांबरी की हार से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्तम

भांबरी की हार से ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्तम
Modified Date: January 26, 2026 / 11:33 am IST
Published Date: January 26, 2026 11:33 am IST

मेलबर्न, 26 जनवरी (भाषा) युकी भांबरी और उनके स्वीडिश साथी आंद्रे गोरानसन के सोमवार को यहां पुरुष युगल के तीसरे दौर में हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

भांबरी और गोरानसन को ऑरलैंडो लूज और राफेल माटोस की ब्राजील की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-7(7), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह एक करीबी मुकाबला था जो एक घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चला।

भांबरी और गोरानसन की जोड़ी ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी लेकिन वह टाईब्रेकर में फायदा उठाने में नाकाम रही। इसके बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने बिना किसी खास परेशानी के दूसरा सेट जीत लिया।

भांबरी के टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भारत का सफर भी समाप्त हो गया है। भांबरी पहले ही मिश्रित युगल से जबकि एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल से बाहर हो चुके थे।

माया राजेश्वरन और अर्नव पापरकर शनिवार को जूनियर वर्ग के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में