भाटिया ने लगातार चार बर्डी लगाये, तीसरे दौर के बाद संयुक्त 55वें स्थान पर

भाटिया ने लगातार चार बर्डी लगाये, तीसरे दौर के बाद संयुक्त 55वें स्थान पर

भाटिया ने लगातार चार बर्डी लगाये, तीसरे दौर के बाद संयुक्त 55वें स्थान पर
Modified Date: June 29, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: June 29, 2025 6:10 pm IST

डेट्रॉयट, 29 जून (भाषा) अक्षय भाटिया ने पीजीए टूर के रॉकेट क्लासिक गोल्फ के तीसरे दौर के आखिरी चार होल में लगातार चार बर्डी लगाकर दो अंडर 70 का कार्ड खेला।

भारतीय मूल का यह अमेरिकी खिलाड़ी 68, 70, 70 के कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 55 वें स्थान पर है।

भाटिया ने सातवें और 11वें होल में बोगी करने के बाद पिछड़ रहे थे लेकिन वह 15वें से 18वें होल तक लगातार चार बर्डी लगाकर कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहे।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में