श्रीसंत को बड़ी राहत, स्पॉट फिक्सिंग मामले से हटा आजीवन प्रतिबंध

श्रीसंत को बड़ी राहत, स्पॉट फिक्सिंग मामले से हटा आजीवन प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - March 15, 2019 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले श्रीसंत को बड़ी राहत दी है। श्रीसंत से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा है कि वह श्रीसंत का भी पक्ष सुने और उस पर लगाए प्रतिबंध पर फिर से विचार करें। श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और तीन महीने में सजा तय करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि लाइफ टाइम बैन बहुत ज्यादा है।

पढ़ें-टेरर फंडिंग, अलगाववादी नेता दिल्ली तलब, एनआईए करेगी पूछताछ, समन जारी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बीसीसीआई को इस मामले में तीन महीने के अंदर अपना फैसला करना होगा। इसके साथ ये भी तय करना होगा कि बैन हटाने के बाद क्या सजा दी जाएगी।

पढ़ें-देश के ये दिग्गज नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ये वजह बताई

आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। श्रीसंत ने इसके खिलाफ याचिका भी दायर की थी।