बोपन्ना ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के टेनिस प्रतिभा को सशक्त बनाने की योजना साझा की

बोपन्ना ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के टेनिस प्रतिभा को सशक्त बनाने की योजना साझा की

बोपन्ना ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के टेनिस प्रतिभा को सशक्त बनाने की योजना साझा की
Modified Date: February 1, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: February 1, 2025 9:53 pm IST

जम्मू, एक फरवरी (भाषा) भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और बेंगलुरु में अपनी अकादमी में जम्मू-कश्मीर की युवा टेनिस प्रतिभा को निखारने और आकार देने की अपनी पहल का विवरण साझा किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वंचित बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में बोपन्ना ने बताया कि चयनित युवाओं को कमल इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से बेंगलुरु में उनकी टेनिस अकादमी में खेल और शैक्षिक दोनों अवसर प्राप्त होंगे।

बोपन्ना ने कहा कि यह पहल जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों के बच्चों को बेंगलुरु में मुफ्त भोजन, आवास, शिक्षा और व्यापक टेनिस प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

 ⁠

उपराज्यपाल ने खेल और शिक्षा के माध्यम से वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को सशक्त बनाने के उनके नेक प्रयास के लिए बोपन्ना की सराहना की।

सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी नाजिया बीबी से भी मुलाकात की। नाजिया ने दिल्ली में हाल ही में संपन्न खो खो विश्व कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

जम्मू के नगरोटा की रहने वाली नाजिया भारत की महिला खो खो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थीं।

प्रवक्ता ने कहा उपराज्यपाल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं दीं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में