बोपन्ना और पावलासेक की जोड़ी रोम मास्टर्स से बाहर |

बोपन्ना और पावलासेक की जोड़ी रोम मास्टर्स से बाहर

बोपन्ना और पावलासेक की जोड़ी रोम मास्टर्स से बाहर

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 06:33 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 6:33 pm IST

रोम, 13 मई (भाषा) भारत के रोहन बोपन्ना और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार एडम पावलासेक की जोड़ी मंगलवार को यहां जो सैलिसबरी और नील स्कूपस्की की ब्रिटेन की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर रोम मास्टर्स की पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गयी

बोपन्ना और पावलासेक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच को एक घंटे आठ मिनट में 3-6, 3-6 से हार गए।

बोपन्ना की हार के साथ ही इस ‘क्ले कोर्ट’ टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

एटीपी 1000 स्तर के इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एक अन्य भारतीय युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गालोवे को शुरुआती दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)