टस्कन ग्रां प्री के के दोनों अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला | Bottas takes fastest time in both practice of Tuscan Grand Prix

टस्कन ग्रां प्री के के दोनों अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला

टस्कन ग्रां प्री के के दोनों अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 11, 2020/4:13 pm IST

मुगेलो (इटली), 11 सितंबर (एपी) मर्सिडीज के ड्राइवर वालटेरी बोटास ने टस्कन ग्रां प्री के लिये दूसरे अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकालते हुए अपनी ही टीम के मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन का पछाड़ा। वह पहले अभ्यास में भी शीर्ष पर थे।

बोटास ने चैम्पियनशीप में शीर्ष पर काबिज हैमिल्टन से .207 सेंकेंड कम समय लिया।

रेडबुल के मैक्स मैक्स वर्स्टापेन तीसरे और टीम के उनके साथी अलेक्जेंडर अलबोन चौथे स्थान पर रहे।

इस सत्र की नौंवी फार्मूला रेस में पहली बार प्रशंसक मौजूद थे। 3000 दर्शकों को तीन स्टैंड में बांटा हुआ था।

इससे पहले बोटास शुरुआती अभ्यास में रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन से .048 सेकेंड तेज रहे। फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे अभ्यास में वह 10वें स्थान पर रहे। फेरारी की यह 1000वीं फार्मूला वन रेस होगी।

एपी आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers