टस्कन ग्रां प्री के लिये पहले अभ्यास सत्र में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला
टस्कन ग्रां प्री के लिये पहले अभ्यास सत्र में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला
मुगेलो (इटली), 11 सितंबर (एपी) मर्सिडीज के ड्राइवर वालटेरी बोटास ने टस्कन ग्रां प्री के लिये पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकाला।
बोटास रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन से .048 सेकेंड तेज रहे।
इस सत्र की नौंवी फार्मूला रेस में पहली बार प्रशंसक मौजूद थे। 3000 दर्शकों को तीन स्टैंड में बांटा हुआ था।
फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क तीसरे स्थान पर रहे। फेरारी की यह 1000वीं फार्मूला वन रेस होगी। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे लुईस हैमिल्टन अपने साथी ड्राइवर बोटास से .53 सेकेंड पीछे चौथे स्थान पर रहे।
एपी नमिता मोना
मोना

Facebook



