बोटास ने इटैलियन ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में सबसे तेज समय निकाला
बोटास ने इटैलियन ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में सबसे तेज समय निकाला
मोंजा, पांच सितंबर (एपी) मर्सिडीज के वालटेरी बोटास ने इटैलियन ग्रां प्री के क्वालीफाइंग से पहले तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को सबसे तेज समय निकाला।
बोटास ने मैकलारेन के दोनों ड्राइवरों को पछाड़ा। उन्होंने कार्लोस सैंजो से 0.229 जबकि लैंडो नौरिस को 0.323 सेकेंड कम समय लिया।
चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे हैमिल्टन पांचवें स्थान पर रहें।
फेरारी ने अपने घरेलू ट्रैक पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चार्ल्स लेक्लर्क और सेबेस्टियन वेटल शीर्ष 10 में जगह पाने में नाकाम रहे।
एपी आनन्द मोना
मोना

Facebook



