पुर्तगाल ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में बोट्टास शीर्ष पर रहे

पुर्तगाल ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में बोट्टास शीर्ष पर रहे

पुर्तगाल ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में बोट्टास शीर्ष पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 24, 2020 2:00 pm IST

पोर्तिमाओ ( पुर्तगाल) , 24 अक्टूबर ( एपी ) मर्सीडीज के ड्राइवर वालटेरी बोट्टास ने शानदार लय जारी रखते हुए शनिवार को पुर्तगाल ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला ।

शुक्रवार को शुरूआती दोनों सत्र में भी शीर्ष पर रहने वाले बोटास तीसरे अभ्यास में भी अपनी टीम के साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से मामूली अंतर से 0. 03 सेकंड आगे रहे । रेड बुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे , जिन्होंने बोटास से 0.16 सेकंड अधिक समय लिया।

हैमिल्टन चैम्पियनशिप तालिका में सबसे आगे हैं और दो सप्ताह पहले जर्मनी में एफेल ग्रां प्री में उन्होंने माइकल शूमाकर के 91 जीत के रिकार्ड की बराबरी की ।

 ⁠

एपी

आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में