IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंट्स को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
लखनऊ सुपर जाइंट्स को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ीः Bowler Shivam Mavi ruled out of IPL 2024 due to rib injury
IPL Lakhnau Super Joints
लखनऊ : Shivam Mavi ruled out of IPL लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी पसली की चोट से उबरने में नाकाम रहे और इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में नहीं खेल पाएंगे। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल अगस्त में खेला था। वह उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू सत्र में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के सत्र से पहले लगाए गए अभ्यास शिविर में शामिल हुए थे। मावी पिछले साल अगस्त में चोटिल हो गए थे।
Shivam Mavi ruled out of IPL लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘यह प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज नीलामी के बाद हमसे जुड़ गया था और हमारे सत्र पूर्व लगाए गए शिविर का हिस्सा था। वह इस सत्र के लिए हमारी टीम का अहम हिस्सा था, इसलिए हम और शिवम दोनों निराश हैं कि उनका सत्र इतनी जल्दी खत्म हो गया।’’
Read More : राजनांदगांव में नामांकन फार्म खरीदने लगी लंबी लाइन, कहीं ये भूपेश बघेल के बयान का असर तो नहीं?
भारत की तरफ से 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मावी 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से एक भी मैच में नहीं खेल पाए थे। लखनऊ ने पिछली नीलामी में उन्हें 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Facebook



