गेंदबाजों की दिलेरी ने जीत दिलाई: पाटीदार

गेंदबाजों की दिलेरी ने जीत दिलाई: पाटीदार

गेंदबाजों की दिलेरी ने जीत दिलाई: पाटीदार
Modified Date: April 8, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: April 8, 2025 12:02 am IST

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की।

इस बड़े स्कोर वाले मैच में आरसीबी ने सोमवार को यहां विराट कोहली (67) और पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये पाटीदार ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है। यह पुरस्कार (प्लेयर ऑफ द मैच) पूरी गेंदबाजी इकाई को जाता है।

 ⁠

उन्होंने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘क्रुणाल ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी थी वह शानदार था। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी टीम के खिलाफ ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में