Ujjain Accident News: एक पल की चूक और खत्म हो गई ज़िंदगी! ओवरटेक करते ट्रक ने युवक को कुचला, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

Ujjain Accident News: एक पल की चूक और खत्म हो गई ज़िंदगी! ओवरटेक करते ट्रक ने युवक को कुचला, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर

ujjain accident news/ image soure: IBC24

Modified Date: December 16, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: December 16, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
  • ओवरटेक करने के दौरान चपेट में आया युवक
  • घटना का CCTV फुटेज आया सामने

Ujjain Accident News: उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ओवरटेक करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग सहम गए हैं।

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

मृतक की पहचान मंगलनाथ मंदिर के पुजारी के रूप में हुई है, जिससे घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में गहरा शोक फैल गया। बताया जा रहा है कि युवक सड़क पार कर रहा था या आगे निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

चिंतामन थाना क्षेत्र का मामला

Ujjain Accident News: यह पूरा मामला उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र का है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

घटना का CCTV फुटेज आया सामने

Ujjain Accident News: CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा लापरवाही से हुआ या तेज रफ्तार इसकी वजह बनी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।