गेंदबाज पिछले चार-पांच मैच से शानदार प्रदर्शन कर रहे है: सैमसन

गेंदबाज पिछले चार-पांच मैच से शानदार प्रदर्शन कर रहे है: सैमसन

गेंदबाज पिछले चार-पांच मैच से शानदार प्रदर्शन कर रहे है: सैमसन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: April 24, 2021 6:38 pm IST

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ छह विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ वे शानदार रहे, गेंदबाज पिछले चार – पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है। मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है। ’’

मैच में 41 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता हूं। मैं बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मौरिस की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मौरिस की आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे। ’’

मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लेने वाले मौरिस ने कहा, ‘‘ इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को जूझते हुए देखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है लेकिन हमारे पास उनका विकल्प है।’’

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने हार के लिए लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। हम शुरुआत से पीछे थे और इस विकेट पर लगभग 40 रन कम बनाए। हम जब भी आक्रमण करना चाह रहे थे तब विकेट गंवा दे रहे थे।’’

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में