नूर सुल्तान, 30 जून ( भाषा ) मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन सचिन सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलोरडा कप में पुरूषों के 57 किलो वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के यखलास जिलिश्जानोव को 5 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
वहीं पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर को महिलाओं के 60 किलो क्वार्टर फाइनल में चीन की शू जिशू ने 3 . 2 से हराया ।
भारत के लक्ष्य चाहर और हर्ष लाकड़ा भी कजाखस्तान के प्रतिद्वंद्वियों से हारकर बाहर हो गए ।
लक्ष्य को 86 किलो क्वार्टर फाइनल में अबजल के ने 5 . 0 से हराया जबकि हर्ष को येरासियी जाकपेकोव ने 80 किलो वर्ग में इसी अंतर से मात दी ।
टूर्नामेंट का फाइनल चार जुलाई को खेला जायेगा । विजेता को 700 डॉलर मिलेंगे जबकि रजत पदक विजेता को 400 और कांस्य पदक विजेता को 200 डॉलर दिये जायेंगे ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एशिया कप के लिये भारतीय टीम में कोहली और केएल…
7 hours agoशरत ने पीठ के गंभीर दर्द के साथ अपने जीवन…
7 hours ago