कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा पर ब्राजीली कोच पर जुर्माना | Brazilian coach fined for condemning Copa America event

कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा पर ब्राजीली कोच पर जुर्माना

कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा पर ब्राजीली कोच पर जुर्माना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 25, 2021/6:05 am IST

साओ पाउलो, 25 जून ( एपी ) दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ( कोनमेबोल) ने कोपा अमेरिका के आयोजन की निंदा करने वाले ब्राजील के कोच टिटे पर पांच हजार डॉलर जुर्माना लगाया है।

इससे एक सप्ताह पहले ही कोरोना महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।

टिटे ने 12 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अजीबोगरीब तरीके से कोपा अमेरिका ब्राजील में कराने का फैसला लिया गया है । टूर्नामेंट मूल रूप से कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन दोनों के पीछे हटने के बाद ऐन मौके पर ब्राजील को मेजबानी सौंपी गई ।

कोनमेबोल ने कहा कि दोबारा आयोजकों की निंदा करने पर टिटे को नयी सजा मिल सकती है ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)