बृज भूषण चरखी दादरी में महिला पहलवान के सम्मान समारोह में शामिल हुए

बृज भूषण चरखी दादरी में महिला पहलवान के सम्मान समारोह में शामिल हुए

बृज भूषण चरखी दादरी में महिला पहलवान के सम्मान समारोह में शामिल हुए
Modified Date: July 6, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: July 6, 2025 10:18 pm IST

चंडीगढ़, छह जुलाई (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह रविवार को कुछ खाप पंचायतों के विरोध के बावजूद हरियाणा में एक महिला पहलवान के सम्मान समारोह में शामिल हुए।

बृज भूषण ने चरखी दादरी जिले के बोंड कलां गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया गया।

रचना ने हाल ही में वियतनाम में अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की 43 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

 ⁠

चरखी दादरी ओलंपिक पदक विजेता और अब जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का गृह जिला है। विनेश उन प्रमुख पहलवानों में से थीं जिन्होंने सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

कुछ खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सिंह की यात्रा का इस आधार पर विरोध किया कि उन पर महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

यह मामला अब भी अदालत में विचाराधीन है।

कुछ खापों और किसान संगठनों द्वारा उनके दौरे का विरोध करने के बारे में पूछे जाने पर बृज भूषण ने कहा, ‘‘मुझे इससे क्या लेना-देना है।’’

उन्होंने इस कार्यक्रम में उम्मीद जताई कि देश का पहला ओलंपिक कुश्ती स्वर्ण पदक हरियाणा का कोई खिलाड़ी जीतेगा।

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के करीब पहुंच गई थीं, लेकिन 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से कुछ घंटे पहले अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस पूर्व सांसद ने कहा, ‘‘भारत में कई खेल हैं, हम पदक भी जीतते हैं। लेकिन देश के लोगों को हमेशा उम्मीद रहती है कि कुश्ती से भारत को पदक मिलेगा। हम स्वर्ण पदक जीतेंगे और यह काम हरियाणा का पहलवान करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह जिम्मेदार योगेश्वर दत्त को सौंपेंगे।’’

योगेश्वर ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह इससे पहले तोक्यो खेलों के कांस्य विजेता बजरंग पुनिया को भी कोचिंग दे चुके हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में