बर्नले ने वोल्व्स को हराया

बर्नले ने वोल्व्स को हराया

बर्नले ने वोल्व्स को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 22, 2020 6:52 am IST

बर्नले, 22 दिसंबर (एपी) एश्ले बार्नेस और क्रिस वुड के गोल की मदद से बर्नले ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में वोल्वरहैम्पटन को 2-1 से हराया।

बार्नेस ने 35वें मिनट में हैडर से गोल दागकर बर्नले को बढ़त दिलाई जबकि वुड ने टीम की बढ़त को 2-0 किया।

वोल्व्स की ओर से 18 साल के स्ट्राइकर फाबियो सिल्वा ने 89वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। पोर्टो को छोड़कर वोल्वरहैम्पटन से जुड़ने के बाद सिल्वा का इंग्लिश फुटबॉल में यह पहला गोल है।

 ⁠

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में