कैंपबेल और होप ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को संभाला

कैंपबेल और होप ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को संभाला

कैंपबेल और होप ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को संभाला
Modified Date: October 12, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: October 12, 2025 5:01 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप के अर्धशतकों के साथ दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविवार को यहां फालोऑन मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर विकेट 173 रन बना लिये।

स्टंप्स के समय कैंपबेल 87 और होप 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

वेस्टइंडीज अब भी भारत से 97 रन पीछे हैं और उसके आठ विकेट बचे हुए है।

 ⁠

भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिये।

भारतीय गेंदबाज दिन के तीसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं ले सके और यह इस श्रृंखला का पहला ऐसा सत्र है जो वेस्टइंडीज के नाम रहा।

इससे पहले भारत के पांच विकेट पर 518 रन पर पारी घोषित के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गयी थीं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

नमिता


लेखक के बारे में