कप्तान कोहली का बड़ा बयान, कहा- खाली स्टेडियम में हो सकता है खेल, लेकिन…
कप्तान कोहली का बड़ा बयान, कहा- खाली स्टेडियम में हो सकता है खेल, लेकिन...
नई दिल्ली। कोरोना के चलते कामकाज बंद होने के साथ-साथ कई बड़े आयोजन स्थगित हुए हैं। भारत में चर्चित आईपीएल कोरोना के कारण टाला गया। वहीं अब टी20 विश्वकप के आयोजन को लेकर अभी से सस्पेंस बन रहा है।
Read More News: कोरोना के संकट के बीच इस इंटरनेशनल Gym ने खुद को किया दिवालिया घोषित, पड़ेगा बड़ा असर
इस बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बात रखी है। कोहली ने कहा है कि कोरोना खत्म होने के बाद पूरी संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा, हालांकि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन सभी खिलाड़ियों के मन में दर्शकों की खमी खलेगी।
Read More News:बिग बी ने ऋषि की याद में शेयर की पुरानी तस्वीरें, घायल होने पर भी अटेंड की थी शादी
Wondering what would be like inside an empty stadium?
Catch #KingKohli‘s take on this possibility on #CricketConnected:
: Every Saturday & Sunday, 7 PM & 9 PM
: Star Sports & Disney + Hotstar pic.twitter.com/5thch2J6Bu— Star Sports (@StarSportsIndia) May 8, 2020
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा कि शायद यही होगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि हर कोई इसे कैसे लेने वाला है क्योंकि हम सभी इतने सारे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी हैं। मैच के दौरान जो तनाव होता है जिसे स्टेडियम में बैठा हर कोई शख्स महसूस करता है, उन भावनाओं को ला पाना बहुत मुश्किल होगा। कोहली ने आगे कहा कि मैदान पर कई लम्हें इसलिए हुए क्योंकि दर्शकों के उत्साह ने जुनून पैदा किया, उसकी कमी खलेगी।
Read More News:अमिताभ बच्चन ने सभी को दी बर्थडे की बधाई, बोले- स्पेशल दिन है आज.. ऐसा 1,000 सालों में एक
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के बीच खेल के कई आयोजन स्थगित हुए। वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर क्रिकेटरों राय सामने आ रहे हैं। जिसमें कुछ खाली स्टेडियम में मैच कराने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ खतरे को देखते हुए स्थगित करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल अब आने वाला समय ही तय करेगा कि क्या टी20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से टल जाएगा या फिर अलग विकल्प में मैच का आयोजन होगा।
Read More News: पंजाब के होशियारपुर में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

Facebook



