कार्लोस अलकाराज ने रामोस विनोलास को हराया

कार्लोस अलकाराज ने रामोस विनोलास को हराया

कार्लोस अलकाराज ने रामोस विनोलास को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 26, 2022 11:33 am IST

पेरिस, 26 मई ( एपी )उन्नीस वर्ष के कार्लोस अलकाराज ने मैच प्वाइंट बचाकर अपने से 15 वर्ष बड़े स्पेन के ही अलबर्ट रामोस विनोलास को हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

अपने संक्षिप्त कैरियर में नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल जैसे धुरंधरों को एक ही क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में हरा चुके अलकाराज ने 6 . 1, 6 . 7, 5 . 7, 7 . 6, 6 . 4 से जीत दर्ज की ।

अन्य मैचों में गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ओर 13 बार के चैम्पियन रफेल नडाल ने जीत दर्ज की । तीसरी वरीयता प्राप् अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अपना मुकाबला जीत गए ।

 ⁠

महिला वर्ग में अमेरिका ओपन चैम्पियन 19 वर्ष की एम्मा राडुकानू को एलियासैंड्रा सेस्नोविच ने 3 . 6, 6 . 1, 6 . 1 से हराया । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू को 6 . 2, 6 . 4 से हराया ।

अमेरिका की कोको गॉ, अमांडा एनिसिमोवा , सेबेस्टियन कोरडा और जॉन इसनेर भी अगले दौर में पहुंच गए । ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंजेलिक कर्बर , विक्टोरिया अजारेंका और स्लोएने स्टीफेंस ने भी अपने मुकाबले जीते ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में