चैम्पियंस लीग का फाइनल पोर्तो में, 12000 दर्शकों को मंजूरी | Champions League final in Porto, 12,000 spectators cleared

चैम्पियंस लीग का फाइनल पोर्तो में, 12000 दर्शकों को मंजूरी

चैम्पियंस लीग का फाइनल पोर्तो में, 12000 दर्शकों को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 13, 2021/12:11 pm IST

लंदन, 13 मई ( एपी ) चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल का फाइनल पोर्तो में खेला जायेगा । पुर्तगाल सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दे दी है।

यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि इस मुकाबले के लिए 12,000 दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

यह मैच 29 मई को 50000 दर्शकों की क्षमता वाले ड्रागाओ स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें इंग्लैंड के क्लबों के हजारों समर्थक जुटेंगे ।

पुर्तगाल में स्टेडियमों में दर्शकों के प्रवेश पर रोक थी लेकिन अब कोरोना प्रोटोकॉल में रियायत के बाद दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश मिलेगा।

यूएफा ने कहा कि चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के प्रशंसको को छह-छह हजार टिकट बेचे जाएंगे।

यूएफा अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने कहा, ‘‘ प्रशंसकों को पिछले 12 महीने से अपने टीमों को देखने का मौका नहीं मिल रहा है। चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचना किसी भी फुटबॉल क्लब के लिए बड़ी बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दर्शकों को मैच से दूर रखना विकल्प नहीं था और मुझे खुशी है कि कुछ हद तक इसका हल निकाल लिया गया है।’’

पहले यह मैच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होना था लेकिन प्रसारकों और अतिथियों को ब्रिटिश अधिकारियों की ओर से पृथकवास में राहत नहीं मिल सकी ।

एपी आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers