चौहान ने दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलकर सात शॉट की बढ़त बनायी

चौहान ने दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलकर सात शॉट की बढ़त बनायी

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

अहमदाबाद, 17 फरवरी (भाषा) ओम प्रकाश चौहान ने बुधवार को यहां गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह 12 अंडर 132 के कुल स्कोर से सात शॉट की बढ़त बनाने में सफल रहे।

पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहे करणदीप कोचर और तापी घई ने क्रमश: 69 और 70 का कार्ड खेला। इससे दोनों 30 लाख रूपये की राशि के टूर्नामेंट में कुल पांच अंडर 139 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

सचिन बैश्य ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 67 का कार्ड खेला लेकिन वह कुल चार अंडर 140 के स्कोर से दिल्ली के अर्जुन प्रसाद और कोलकाता के राहिल गंगजी के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द