जीसीएल : पाइपर्स ने त्रिवेणी कांटिनेंटल को हराया, अपग्रेड मुम्बा जीती

जीसीएल : पाइपर्स ने त्रिवेणी कांटिनेंटल को हराया, अपग्रेड मुम्बा जीती

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 10:01 PM IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फेबियानो कारूआना ने अलीरजा फिरोजा के विजय अभियान पर रोक लगाई जिसके दम पर अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स को 12 . 8 से हराया जबकि पीबीजी अलास्कन नाइट्स ने फायेर्स अमेरिकन गैम्बिट्ज को ग्लोबल शतरंज लीग में 9 . 7 से हराया ।

मेजबान अपग्रेड मुम्बा मास्टर्स ने गंगा ग्रैंडमास्टर्स को 11 . 6 से मात दी और त्रिवेणी को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं ।

रिवर्स मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलते हुए अनीश गिरि ने वेइ यि को हराकर अल्पाइन एसजी पाइपर्स को शुरूआती बढत दिलाई । इसके बाद निनो बात्सियाश्विली ने अलेक्जेंड्रा कोस्तिनियुक को मात दी ।

त्रिवेणी के लिये झू जिनेर ने होउ यिफान को हराकर जीत दर्ज की । विदित गुजराती की एक गलती से हालांकि आर प्रज्ञानानंदा को जीत दिलाई लेकिन कारूआना ने 77 चालों का मैराथन मुकाबला जीता ।

भाषा मोना नमिता

नमिता