चौहान अबु धाबी में नौवें स्थान पर

चौहान अबु धाबी में नौवें स्थान पर

चौहान अबु धाबी में नौवें स्थान पर
Modified Date: May 7, 2023 / 08:41 pm IST
Published Date: May 7, 2023 8:41 pm IST

अबुधाबी, सात मई (भाषा) भारत के ओम प्रकाश चौहान यहां यूएई चैलेंज गोल्फ के रविवार का छह अंडर 66 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे।

इस प्रदर्शन से चौहान मालोर्का रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी करते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में शीर्ष 20 में रहने वाले खिलाड़ियों को अगले साल डीपी विश्व टूर में खेलने का मौका मिलेगा।

कल तक शीर्ष पर चल रहे मैनुअल एल्वीरा अंतिम दौर में आठ ओवर 80 के लचर प्रदर्शन के साथ पिछड़ गए।

 ⁠

कल तक दूसरे स्थान पर चल रहे जर्मनी के मैक्समिलन रोटक्लब ने दो अंडर 70 के स्कोर से खिताब जीता।

उगो कोसोद पांच अंडर 67 के स्कोर से कुल 13 अंडर के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में