चौरसिया सोउदल ओपन में पहले दौर के बाद 45वें स्थान पर
चौरसिया सोउदल ओपन में पहले दौर के बाद 45वें स्थान पर
एंटवर्प (बेल्जियम), 13 मई (भाषा) भारत के एसएसपी चौरसिया यहां सोउडल ओपन गोल्फ के पहले दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर है।
भारत के एक अन्य गोल्फर शुभंकर शर्मा हालांकि लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट में जगह बनाने से चूकने के करीब है।
वह दो ओवर 73 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से 99वें स्थान पर है। कट में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इंग्लैंड की डेल व्हिटनेल, सैम हॉर्सफील्ड और कैलम शिंकविन की तिकड़ी 65 के एक समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



