चीमा के गोल से चेन्नईयिन एफसी ने एफसी गोवा को ड्रॉ पर रोका

चीमा के गोल से चेन्नईयिन एफसी ने एफसी गोवा को ड्रॉ पर रोका

चीमा के गोल से चेन्नईयिन एफसी ने एफसी गोवा को ड्रॉ पर रोका
Modified Date: October 24, 2024 / 10:19 pm IST
Published Date: October 24, 2024 10:19 pm IST

चेन्नई, 24 अक्टूबर (भाषा) स्थानापन्न खिलाड़ी चीमा चुकवू के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में बृहस्पतिवार को यहां एफसी गोवा को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।

एफसी गोवा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उदांता सिंह (45 वें मिनट) और अल्बानिया के स्ट्राइकर अर्मांडो सादिकू (51वें मिनट, पेनल्टी) के गोल की बदौलत 2-1 की बढ़त बनाई।

चीमा ने हालांकि चेन्नईयिन एफसी को बराबरी दिला दी। इससे पहले कोलंबिया के स्ट्राइकर विलमर जोर्डन गिल ने 11वें मिनट में चेन्नईयिन की ओर से मैच का पहला गोल दागा।

 ⁠

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में