चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर में रामनाथन-मायनेनी की जोड़ी खिताब बचाने में विफल, उप विजेता रहे
चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर में रामनाथन-मायनेनी की जोड़ी खिताब बचाने में विफल, उप विजेता रहे
चेन्नई, आठ फरवरी (भाषा) भारत के रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की गत चैंपियन जोड़ी को शनिवार को खिताबी मुकाबले में जापान के शिंटारो मोचीजुकी और काइतो उईसुगी से हारने के बाद चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर युगल स्पर्धा में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
मोचीजुकी और उईसुगी की गैरवरीय जापान की जोड़ी ने एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में रामनाथन और माइनेनी की सर्विस एक बार तोड़ी और 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।
यह उईसुगी और मोचीजुकी के लिए दूसरा एटीपी चैलेंजर युगल खिताब था। मोचीजुकी ने 2019 में विंबलडन में लड़कों का एकल खिताब जीता था।
एकल ड्रॉ में गैर-वरीयता प्राप्त एलियास यमेर ने पेशेवर सर्किट पर अपने पहले मुकाबले में ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त बिली हैरिस पर 7-6 7-6 से जीत हासिल कर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में उनके प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के किरियन जैक्वेट होंगे जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में चेक डालिबोर स्वर्सिना को 6-4 6-1 से हराया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



