चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल फाइनल के लिए बेहतर तैयार: फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल फाइनल के लिए बेहतर तैयार: फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल फाइनल के लिए बेहतर तैयार: फ्लेमिंग
Modified Date: May 27, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: May 27, 2023 10:29 pm IST

अहमदाबाद, 27 मई (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल के लिए पूर्व की तुलना में बेहतर तैयार है।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार रहेगी तथा अतीत में उन्होंने परिस्थितियों और पिचों का आकलन करने में गलती की थी। रविवार को फाइनल के दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ हमने चेन्नई के लिए खुद को इतनी अच्छी तरह से तैयार किया कि कुछ अवसरों पर हमें विरोधी टीम के मैदानों पर जूझना पड़ा। इसलिए फाइनल में थोड़ी चुनौती होगी लेकिन फाइनल में जीत दर्ज करने का हमारा रिकॉर्ड 50 प्रतिशत है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘ हमें फाइनल में किस तरह की परिस्थितियां मिलेंगी हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। दो पिच में से किसी एक का चयन किया जाएगा लेकिन हम चिंतित नहीं हैं। हम अतीत की तुलना में इस बार फाइनल के लिए बेहतर तैयार हैं।’’

इस बीच गुजरात टाइटंस के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों की अच्छी समझ होने से उनकी टीम को फायदा मिलेगा।

सोलंकी ने कहा,‘‘ हमने यहां कई मैच खेले हैं और इस मामले में हम निश्चित तौर पर बेहतर स्थिति में है। हमने पिछले साल यहां फाइनल खेला था और बड़े मैचों में सफल रहे हैं।’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में