चेन्नईयिन एफसी ने रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए ब्राजील के एल्सिन्हो से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए ब्राजील के एल्सिन्हो से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने रक्षापंक्ति को मजबूत करने के लिए ब्राजील के एल्सिन्हो से करार किया
Modified Date: June 5, 2024 / 03:45 pm IST
Published Date: June 5, 2024 3:45 pm IST

चेन्नई, पांच जून (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने बुधवार को ब्राजील के रक्षापंक्ति के खिलाड़ी एलसन जोस डायस जूनियर (एल्सिन्हो) के साथ दो साल का करार किया, जिससे वह 2026 तक क्लब के साथ जुड़े रहेंगे।

  इस सप्ताह की शुरुआत में मिडफील्डर जितेंद्र सिंह की सेवाएं हासिल करने के बाद एल्सिन्हो इस टीम से 2024-25 सत्र से पहले जुड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये है।

चेन्नईयिन के मुख्य कोच ओवेन कॉयले ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एल्सिन्हो एक बहुमुखी, मजबूत और तकनीकी फुटबॉलर है जो मिडफील्ड और सेंटर बैक में अपनी सेवाएं दे सकता है। इससे हमें रक्षापंक्ति में बेहतर विकल्प मिलेगा। हमारी टीम में ब्राजील के खिलाड़ियों का बड़ा विकल्प होता है।’’

 ⁠

एल्सिन्हो ने 2014 में क्लब एस्पोर्टिवो नविरैएन्से के साथ अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की। उन्होंने अपने करियर में अब तक 214 मैच खेले हैं। उन्होंने 15 गोल किये हैं और दो गोल करने में मदद की है।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में