चेन्नईयिन एफसी ने डिफेंडर फेनाई और रीगन सिंह से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने डिफेंडर फेनाई और रीगन सिंह से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने डिफेंडर फेनाई और रीगन सिंह से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 13, 2020 9:32 am IST

चेन्नई, 13 सितंबर (भाषा) दो बार के चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने नवंबर में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अगले सत्र से पूर्व रविवार को डिफेंडर लालचुआनमाविया फेनाई और रीगन सिंह के साथ अनुबंध करने की घोषणा की।

क्लब की विज्ञप्ति के अनुसार मिजोरम के 31 साल के फेनाई और मणिपुर के 29 साल के रीगन फ्री ट्रांस्फर पर चेन्नईयिन एफसी से जुड़े हैं।

चेन्नईयिन के मुख्य को कसाबा लाज्लो ने कहा, ‘‘फेनाई और रीगन फुलबैक स्थान पर हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। उनके पास आईएसएल में खेलने का बहुमूल्य अनुभव है और आगामी सत्र में सफलता हासिल करने के हमारे प्रयाकों में उनकी अहम भूमिका होगी।’’

 ⁠

फेनाई ने पंजाब की टीम जेसीटी की ओर से आईलीग में पेशेवर पदार्पण किया और फिर शिलोंग लाजोंग से जुड़े। वह उस समय बेंगलुरू एफसी का हिस्सा थे जब क्लब ने 2014-15 में फेडरेशन कप और 2015-16 में आईलीग का खिताब जीता।

वह इसके बाद मुंबई सिटी एफसी, एफसी पुणे सिटी और ओडिशा एफसी की ओर से खेले।

फेनाई 2015 में सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

रीगन ने 2012 में रॉयल वाहिंगदोह की ओर से पेशेवर करियर शुरू किया और फिर तीन साल बाद आईएसएल टीम नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी की ओर से जुड़े और पिछले पांच सत्र में टीम की ओर से 69 मैच खेले।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में