शतरंज विश्व कप : एरिगेसी, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा चौथे दौर के टाईब्रेक में
शतरंज विश्व कप : एरिगेसी, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा चौथे दौर के टाईब्रेक में
पणजी (गोवा), 12 नवंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानानंदा ने बुधवार को यहां शतरंज विश्व कप के चौथे दौर में ड्रॉ खेला जबकि पी हरिकृष्णा मुश्किल हालात से उबरते हुए टाईब्रेक में पहुंच गए।
एरिगेसी ने हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ 36 चाल के बाद ड्रॉ कराया जबकि प्रज्ञानानंदा ने रूसी ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ 30 चाल के बाद अंक बांटे जबकि हरिकृष्णा ने भी 38 चाल के बाद ड्रॉ खेला।
मेक्सिको के ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा अंतिम 16 में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सराना के खिलाफ 20 चाल में ड्रॉ खेला।
अब उनका मुकाबला हरिकृष्णा और स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
दो बार के चैंपियन ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन भी ग्रैंडमास्टर राडोस्लाव वोज्तास्जेक के खिलाफ काले मोहरों से 35 चाल में दूसरा गेम ड्रॉ करके अगले दौर में पहुंच गए।
उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबबोव के खिलाफ 38 चाल में दूसरा गेम हारने के बाद विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वी टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



