शतरंज विश्व कप : गुजरात तीसरे दौर में, निहाल सरीन बाहर

शतरंज विश्व कप : गुजरात तीसरे दौर में, निहाल सरीन बाहर

शतरंज विश्व कप : गुजरात तीसरे दौर में, निहाल सरीन बाहर
Modified Date: November 6, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: November 6, 2025 8:37 pm IST

पणजी (गोवा), छह नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर विदित गुजरात ने बृहस्पतिवार को यहां फिडे शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में अर्जेंटीना के 12 वर्षीय ओरो फॉस्टिनो पर जीत दर्ज की जबकि निहाल सरीन यूनान के ग्रैंडमास्टर कौरकोलोस-आर्डिटिस स्टेमैटिस से हारकर बाहर हो गए।

केरल के ग्रैंडमास्टर निहाल को इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने की उम्मीद थी लेकिन स्टेमैटिस ने लगातार उन पर दबाव बनाया जिससे इस भारतीय ने कई मौके मिलने के बावजूद बाजी गंवा दी।

भारत को दिन में दूसरा सबसे बड़ा झटका अरविंद चितम्बरम के हारने से मिला जो हमवतन के वेंकटरमनन से हार गए।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में