cheteshwar-pujara-hits-double-ton-in-england

भारत के स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड की धरती में मचाया कोहराम, ‘दोहरा शतक’ जड़कर रचा दिया इतिहास

उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगा दिया, यह दोहरा शतक उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ लगाया है। इस दोहरा शतक से उनकी टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : July 21, 2022/2:33 am IST

Cheteshwar pujara hits double ton : चेतेश्वर पुजारा बहुत ही शानदार फार्म में हैं । उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगा दिया, यह दोहरा शतक उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ लगाया है। इस दोहरा शतक से उनकी टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पुजारा ने सुबह 115 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी में 403 गेंदों का सामना करके 231 रन बनाए जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। यह उनका इस सत्र में ससेक्स के लिए तीसरा दोहरा शतक है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ें: Nag panchami 2022: इन 2 शुभ मुहूर्त में होगी नाग देवता की पूजा, नाग पंचमी पर बन रहा ये खास संयोग

इंग्लैंड में लगातार बोल रहा पुजारा का बल्ला

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किए. पुजारा ससेक्स की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। उनकी शानदार पारी से ससेक्स ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे डिवीजन दो काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

‘दोहरा शतक’ जड़कर रचा इतिहास

चेतेश्वर पुजारा लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ससेक्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पुजारा ने इससे पहले डरहम के खिलाफ 203 और डर्बीशर के खिलाफ 201 रन बनाए थे। पुजारा ने ससेक्स के लिए 10 पारियों में 124.62 के औसत से 997 रन बनाए हैं। यही नहीं वह ससेक्स के लिए पिछले 118 वर्षों में एक सत्र में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा खोलेगी मोर्चा, 26 जुलाई को विधानसभा का करेगी घेराव

पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई थी

टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई। भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है. ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की। मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 29 ओवरों में 70 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers