छेत्री के गोल से बीएफसी ने ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें खत्म

छेत्री के गोल से बीएफसी ने ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें खत्म

छेत्री के गोल से बीएफसी ने ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें खत्म
Modified Date: March 2, 2025 / 10:45 pm IST
Published Date: March 2, 2025 10:45 pm IST

कोलकाता, दो मार्च (भाषा) स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के अंत में किए गए गोल की बदौलत बेंगलुरू एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में 1-1 से ड्रॉ खेलकर ईस्ट बंगाल एफसी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दीं।

ईस्ट बंगाल की टीम के अब 23 मैच में 28 अंक हैं जिससे वह आठवें स्थान पर मौजूद है और उसका एक मैच बाकी है जिससे वह अधिकतम 31 अंक तक ही पहुंच सकती है। जिससे वह मौजूदा छठे स्थान पर काबिज नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी (32) से भी पीछे रहेगी।

बेंगलुरु एफसी ने दूसरे हाफ में जोड़े गए अतिरिक्त समय में गोल कर ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ उम्मीद तोड़ दी। छेत्री ने 90+1वें मिनट में गोल किया।

 ⁠

ईस्ट बंगाल के लिए राफेल मेसी बाउली ने 11वें मिनट में गोल किया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में