चोपड़ा अपनी पीठ की चोट के ‘रिहैबिलिटेशन’ पर ध्यान दे रहे हैं, सत्र की शुरूआत तय नहीं: सुमरिवाला
चोपड़ा अपनी पीठ की चोट के ‘रिहैबिलिटेशन’ पर ध्यान दे रहे हैं, सत्र की शुरूआत तय नहीं: सुमरिवाला
नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शनिवार को कहा कि स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पिछले सितंबर में विश्व चैंपियनशिप से ठीक पहले लगी अपनी पीठ की चोट के रिहैबिलिटेशन पर ध्यान दे रहे हैं और उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि सत्र कब और कहां से शुरू करना है।
चोपड़ा ने सितंबर 2025 में तोक्यो में विश्व चैंपियनशिप में पीठ की चोट के साथ हिस्सा लिया था और वह 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे जो पिछले साल मई में उनके सत्र और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 90.23 मीटर के प्रयास से काफी कम था।
यह पूछने पर कि चोपड़ा का सत्र का पहला संभावित टूर्नामेंट कौन सा होगा तो एएफआई के प्रवक्ता आदिल सुमरिवाला ने कहा, ‘‘वह (चोपड़ा) ब्रेक ले रहे हैं। वह अपनी चोटों से उबर रहे हैं। उन्हें दो चोटें लगी थीं। ध्यान रिहैबिलिटेशन पर है, मुझे लगता है कि यह सबसे अहम यही है, ना कि पहला टूर्नामेंट कौन सा होगा। ’’
सुमरिवाला ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, उन्हें सलाम है। मैंने उनकी चोट, सूजन देखी है, फिर भी उन्होंने हिस्सा लिया। हमने उनसे कहा था, ऐसा मत करो। उन्होंने कहा ‘नहीं सर, मैं कोशिश करूंगा’। उन्होंने कभी ऐसा एक शब्द भी नहीं कहा कि ‘मैं अपनी चोट की वजह से थ्रो नहीं कर पाया’। ’’
एएफआई के पूर्व अध्यक्ष ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियनशिप खिताब विजेता चोपड़ा के रवैये की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘नीरज चोपड़ा जैसा कोई दूसरा नहीं है। मैंने ऐसे लोगों को देखा है जिन्होंने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन का हजारवां हिस्सा भी नहीं किया है, वे इतनी बातें करते हैं कि उन्हें यह चाहिए, उन्हें वह चाहिए। लेकिन यह लड़का (नीरज) कुछ नहीं कहता। उन्हें सलाम है। ’’
पिछले साल चोपड़ा ने मई में दोहा में डायमंड लीग प्रतियोगिता से पहले अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में एक छोटे से टूर्नामेंट में सत्र की शुरुआत की थी जहां उन्होंने 90 मीटर का थ्रो किया था। 2024 में उन्होंने मई में दोहा डायमंड लीग से शुरुआत की थी।
हाल में चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने गृह राज्य में दी गई शादी की ‘रिसेप्शन’ की तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने 2025 की शुरुआत में एक निजी कार्यक्रम में पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की थी।
विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित ‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट’ (एआईयू) द्वारा जारी डोप जांच के लिए ताजा परीक्षण पूल में चोपड़ा और एक और भाला फेंक एथलीट सचिन यादव शामिल होने वाले भारतीय थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या आगे चलकर सूची में और भारतीय हो सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘एआईयू एक स्वतंत्र संस्था है। वे विश्व एथलेटिक्स को रिपोर्ट नहीं करते हैं और ना ही किसी और को। इसलिए हमें नहीं पता कि उनकी सालाना योजना क्या है। आम तौर पर जब ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप की बात आती है तो जांच बढ़ जाती है। जिन्हें वे जानते हैं कि वे ‘अल्टीमेट चैंपियनशिप’ (इस साल के आखिर में बुडापेस्ट में) के लिए क्वालीफाई करने वाले हैं तो एआईयू निश्चित रूप से उन लोगों को ट्रैक करेगा। ’
उन्होंने कहा, ‘‘एआईयू ने नीरज और सचिन को ही फिलहाल भारत से अल्टीमेट चैंपियनशिप में शामिल होने वाले दो एथलीट माना है। इसलिए वे उन्हें ट्रैक कर रहे हैं। जैसे ही वे देखेंगे कि और भी खिलाड़ी अल्टीमेट चैंपियनशिप में आ रहे हैं तो वे उन्हें ट्रैक करेंगे। ’’
सुमरिवाला विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष और कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



