चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग में सुदेवा दिल्ली को हराया

चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग में सुदेवा दिल्ली को हराया

चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग में सुदेवा दिल्ली को हराया
Modified Date: January 30, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: January 30, 2023 10:18 pm IST

वास्को डा गामा, 30 जनवरी (भाषा) अनिल गांवकर के गोल से चर्चिल ब्रदर्स सोमवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से हराकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

अनिल ने मैच का एकमात्र गोल 83वें मिनट में किया।

इस जीत से चर्चिल ब्रदर्स के 14 मैच में 20 अंक हो गए हैं जबकि सुदेवा की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में