कोबोली ने दो बार के गत चैंपियन इटली को डेविस कप फाइनल में पहुंचाया

कोबोली ने दो बार के गत चैंपियन इटली को डेविस कप फाइनल में पहुंचाया

कोबोली ने दो बार के गत चैंपियन इटली को डेविस कप फाइनल में पहुंचाया
Modified Date: November 22, 2025 / 09:49 am IST
Published Date: November 22, 2025 9:49 am IST

बोलोग्ना (इटली), 22 नवंबर (एपी) फ्लेवियो कोबोली ने नाटकीय सेमीफाइनल में सात मैच प्वाइंट बचाने के बाद बेल्जियम के जिजोउ बर्ग्स को 6-3, 6-7 (5), 7-6 (15) से हराकर दो बार के गत चैंपियन इटली को डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।

कोबोली ने खुद छह मैच प्वाइंट गंवाए लेकिन आखिर में इटली को जीत दिलाने में सफल रहे। उन्होंने शर्ट उतारकर अपने साथियों के साथ जश्न मनाया और फिर बर्ग्स को सांत्वना देने गए जो कुर्सी पर बैठकर आंसू बहा रहे थे।

डेविस कप के इतिहास में 17-15 का अंतिम सेट टाईब्रेक छठा सबसे लंबा था।

 ⁠

कोबोली ने कहा, ‘‘हमने अपने देश के लिए, इस जीत के लिए संघर्ष किया, लेकिन आखिरकार मेरा सपना साकार हुआ। मैं अपनी पूरी टीम और अपने परिवार के लिए खेला। यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक है।’’

कोबोली की जीत से युगल मुकाबला खेलने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उन्होंने इटली को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

इससे पहले माटेओ बेरेटिनी ने राफेल कोलिग्नन को 6-3, 6-4 से हराकर इटली को शुरुआती बढ़त दिलाई थी।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में